Womens IPL DD Free Dish पर कैसे देखें – Womens IPL Live Match कैसे देखें?

Women IPL Live Match Kaise Dekhe – अगर आप women ipl live match kaise dekhe इसके बारे में जानना चाहते है तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे की आप कैसे महिला आईपीएल के लाइव मैचों को देख सकते हैं और womens ipl से जुड़ी हुई और भी बहुत सी जानकारी हम आपको आज इस पोस्ट में देने वाले हैं।

Womens ipl dd free dish par kaise dekhe

क्रिकेट का खेल भारत में काफी पसंद किया जाने वाला खेल हैं। इसलिए चाहे इस खेल को पुरुष खिलाड़ियों की टीमें खेले या महिला खिलाड़ियों की टीमें खेलें दोनों ही तरह के खिलाड़ियों के खेल को देखने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा हैं। इसलिए लोग यह जानना चाहते हैं कि महिला इंडियन प्रीमियर लीग के लाइव मैच मोबाइल पर कैसे देखें? इसके बारे में भी हम आपको बताने जा रहे है तो चलिए शुरू करते हैं।

Women IPL Live Match Kaise Dekhe

साल 2023 के मार्च महीने की 4 तारीख से भारत में women ipl मैचों की शुरुवात होगी। यह क्रिकेट लीग 26 मार्च 2023 तक खेली जाएगी। तो ऐसे में वो लोग जो यह जानना चाहते हैं कि women ipl live match kaise dekhe इसके लिए वह स्पोर्ट्स 18 एचडी और स्पोर्ट्स 18 एसडी वाले चैनल पर देख सकते हैं।

अगर आपके केबिल टीवी या फिर किसी भी प्राइवेट डिश टीवी वाले कनेक्शन में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क नही है तो आप इसके लिए अपने केबिल प्रोवाइडर से इस चैनल की मांग कर सकते है वह आपके केबिल कनेक्शन में यह स्पोर्ट्स 18 एचडी और स्पोर्ट्स 18 एसडी उपलब्ध करवा देगा। लेकिन यदि आप डिश टीवी कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको अपने डिश प्रोवाइडर की प्लांस के हिसाब से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क का एड-ऑन अपने मौजूदा प्लान में इस्तेमाल कर सकते है रिचार्ज कर के।

Women’s IPL Live Match Dekhne Wale App Kaun Se Hai

अगर आप Women IPL Live Match Dekhne Wale App के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आए है। हम आपको यहां पर महिला आईपीएल लाइव मैच देखने वाले कुछ ऐप के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आपको पता लग जाएगा की किस ऐप पर WPL (Womens Premier League) के लाइव मैच दिखाए जा रहे हैं। विमेंस आईपीएल लाइव मैच देखने वाले ऐप इस प्रकार से हैं:

  • Jio Cinema
  • Jio TV
  • Hotstar
  • Voot
  • Airtel TV
  • Willow TV
  • Fancode
  • Cricbuzz

ऊपर बताएं गए किसी भी ऐप की मदद से आप वूमेन आईपीएल के लाइव मैचों को देख सकते हैं। यह ऐप्स आपको विमेंस प्रीमियर लीग से जुड़ी हुई सभी लाइव मैचों का अपडेट भी देती रहेगी। यह सभी ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध हैं आप जाकर चेक भी कर सकते हैं।

Womens Indian Premier League Live Kaise Dekhe

भारत में क्रिकेट के खेल की लोकप्रियता को देखते हुए बीसीसीआई ने पुरुषों की क्रिकेट लीग आईपीएल के तर्ज पर महिला खिलाड़ियों के लिए भी WPL (Womens Premier League) नाम से महिला आईपीएल फॉर्मेट की शुरुवात की हैं। जिसे लोग Womens Indian Premier League के नाम से भी बुला रहे हैं।

Womens Premier League में दुनियाभर की कई देशों की महिला खिलाड़ियों को करोड़ों में खरीदा गया हैं। इस महिला क्रिकेट लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनके नाम है; Mumbai Indians, UP Warriorz, Royal Challengers Banglore, Delhi Capitals, Gujarat Giants. बीसीसीआई ने WPL मैचों के सैटलाइट लाइट्स रिलायंस और वियाकॉम18 को बेच दिए हैं। तो ऐसे में आपको Womens Indian Premier League के सभी लाइव मैच जिन चैनलों और नेटवर्क पर देखने को मिलेंगे वह रिलायंस और वियाकॉम18 के होंगे जैसे: Voot, Sprots 18, JioTV आदि।

Womens IPL DD Free Dish Par Kaise Dekhe

बीसीसीआई द्वारा शुरू किए गए महिला प्रीमियर लीग के सभी लाइव मैचों को देखने के लिए हर तरह के यूजर्स के लिए सुविधा उपलब्ध हो रखी हैं। अगर आपके घर में डीडी फ्री डिश का सेट टॉप बॉक्स वाला कनेक्शन है तो भी आप Women IPL को डीडी फ्री डिश पर बहुत ही आसानी के साथ देख सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने डीडी फ्री डिश में Sports 18 नाम का चैनल मिल जायेगा जोकि WPL (Womens Premier League) से जुड़े सभी मैचों का लाइव प्रसारण कर रहा हैं। डीडी फ्री डिश में स्पोर्टस18 नाम का चैनल आपको 25 नंबर पर देखने को मिल जायेगा और इसकी ही सहायता से आप डीडी फ्री डिश में womens ipl dd free dish पर देख सकेंगे।

Womens IPL 2023 Kis Channel Par Aayega

विमेंस आईपीएल (वूमेंस प्रीमियर लीग) के सभी लाइव मैचों को टीवी चैनल्स पर देखने के लिए शाम 7:30 बजे से उपलब्ध होगा। 4 मार्च से शुरू होने वाले इस महिला क्रिकेट लीग को आप sports 18 एसडी और एचडी दोनों ही फॉर्मेट में टीवी पर देख सकते हैं।

नीचे हमने उन केबल कनेक्शन और डीटीएच प्रोवाइडर वालों के नाम और किस चैनल के किस नंबर पर आएगा इसके बारे में आपको बताया है जोकि इस प्रकार से हैं -:

Cable & DTH ServicesChannel Number SDChannel Number HD
TATA Play 488487
JioTV+262261
Dish TV 643644
Airtel DTH293294
Sun Direct 505983
D2H62666
DD Free Dish2557

Mobile Par Womens IPL Ke Live Match Kaise Dekhe

जो भी मोबाइल यूजर्स Womens IPL के लाइव मैचों को देखना चाहते हैं वह इसके लिए Voot, Jio TV, Jio Cinema, Hotstar, Cricbuzz, Fancode, Willow TV और Airtel TV वाले ऐप्स पर वूमेंस आईपीएल के लाइव मैचों को देख सकते हैं। Womens Premier League के सभी लाइव मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होते हैं।

TV Par Womens IPL Ke Live Match Kaise Dekhe

अगर आप Womens IPL के लाइव मैच टीवी पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर महिला आईपीएल के लाइव मैचों को देख सकते हैं। लेकिन आपके केबिल टीवी कनेक्शन में यह चैनल नही आ रहा है तो अपने केबिल प्रोवाइडर से संपर्क करके इस चैनल को जोड़ने की मांग करें आपके टीवी में यह चैनल आने लगेगा।

FAQ WPL 2023 Live Kaise Dekhe

मोबाइल में वूमेंस आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें?

मोबाइल में वूमेंस आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए आप voot, jio cinema और jio tv जैसे ऐप्स की मदद से लाइव मैच देख सकते हैं।

Womens IPL के लाइव मैचों का प्रसारण किस चैनल पर होगा?

Womens IPL के लाइव मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18, Jio TV और Jio Cinema पर होगा।

मैं Womens IPL Ke Live Match कहां देख सकता हूं?

Womens IPL के लाइव मैच आप फ्री में डीडी फ्री डिश के चैनल नंबर 25 पर Sports 18 नाम के चैनल पर देख सकते हैं।

Leave a Comment