Realme UI 4.0 को Manually Update कैसे करें: दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में Realme UI 4.0 का मैनुअली अपडेट करना चाहते हैं और इस नए यूआई 4.0 को कैसे अपडेट करना होता है? इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। जिससे आप रियलमी यूआई न्यू अपडेट 4.0 में अपडेट कर पाएंगे अपने किसी भी realme फोन को।

Realme UI 4.0 क्या हैं?
Realme UI 4.0, पॉपुलर मोबाइल कंपनी रियलमी के द्वारा डेवलप करी गई निकटतम रिलीज हुई एवम् आगामी रिलीज होने वाली रियलमी मोबाइल्स के लिए टेस्टेड यूजर इंटरफेस की नई प्रणाली हैं। जोकि पुराने यूजर इंटरफेस के मुकाबले नए यूजर इंटरफेस के फीचर्स में काफी वृद्धि करती हैं। रियलमी के इस नवीनतम यूआई 4.0 से मोबाइल यूजर्स को नए फीचर्स वर्तमान में इस्तेमाल करने को मिलते हैं।
Realme UI 4.0 मैनुअली अपडेट कैसे करें?
रियलमी यूआई 4.0 को मैनुअल अपडेट करने के लिए हमने नीचे उन सभी स्टेप्स को बताया है जिसे फॉलो करके आप अपने मोबाइल में realme new ui 4.0 manually update कर सकते हैं :
- Step 1: सबसे पहले आप अपने Realme मोबाइल की बैटरी को फुल चार्ज कर लें।
- Step 2: इसके बाद अपने मोबाइल के उन सभी डाटा को बैकअप करके रख लें।
- Step 3: उसके बाद अपने मोबाइल की Setting ऑप्शन में जाएं।
- Step 4: फिर About Device वाले ऑप्शन को ओपन करें।
- Step 5: इसके बाद version वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- Step 6: विकल्प खुलने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर Build Number वाले ऑप्शन पर लगातर 5 बार उंगली से टैप करें। जिससे आपके मोबाइल का Developer Mode on हो जायेगा।
- Step 7: उसके बाद Realme UI 4.0 के Download Package ZIP File को root folder में रख लें।
- Step 8: इसके बाद सेटिंग वाले ऑप्शन को पुनः ओपन करें और फिर से अबाउट डिवाइस वाले विकल्प को खोलकर मोबाइल स्क्रीन पर दिख रहे realme ui 3 up to date official version वाले ऑप्शन को ओपन करें।
- Step 9: इसके बाद मोबाइल स्क्रीन में right side ऊपर की ओर तीन बिंदुओं का निशान दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके Local Install वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- Step 10: इसके बाद आपने Realme UI 4.0 के zip file package को select कर लें। सेलेक्ट करने के बाद इसे extract करने को allow कर दें।
- Step 11: एक बार एक्सट्रैक होने के बाद पैकेज वेरिफाई होने लगेगा आपके मोबाइल में। उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर install का button दिखाई देगा।
- Step 12: Install वाले बटन पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल Realme UI 4.0 में अपडेट होने लगेगा। इस अपडेट को पूरा होने में लगभग 5-7 मिनट का समय लगेगा। जिसके बाद आपका मोबाइल new ui में अपडेट होकर ऑटोमेटिक रिस्टार्ट होकर ओपन हो जायेगा। अब आपका मोबाइल Realme UI 4.0 में अपडेट हो चुका हैं। जिसका वन टाइम नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर भी आएगा।
Realme UI 4.0 New Features
Realme UI 4.0 में जिन फीचर्स को शामिल किया गया हैं वो इस प्रकार से है:
- 30+ Redesigned Icons
- Settings Information Card Styled Layout
- 75+ New Facial Features Omoji
- Smart Music AOD and Insight AOD Technology
- Realme UI based on Latest Android 13 Version
- Multiple Apps running smoothly
- Quantum Animation Engine 4.0
- Large Folders
- Home Screen Widgets with personalized information
- Auto Pixelate feature
- Private Safe feature uses AES (Android Encryption Standard)
- Multi Screen Connect with with Realme devices
FAQ
क्या मैं Realme UI 3.0 से Realme UI 4.0 में अपना मोबाइल अपग्रेड कर सकता हूं?
Realme UI 4.0 को मैनुअली अपडेट करने के लिए मोबाइल में कितनी प्रतिशत मोबाइल बैटरी चार्ज होनी जरूरी हैं?
📌 Follow us on Google News 👉 | Click Here |