दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर चुकी बैटल रॉयल कैटेगरी की ऑनलाइन खेली जाने वाली गेम PUBG Mobile के नए अपडेट का गेमर्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो हम आज जानेंगे की PlayerUnknown’s Battlegrounds Mobile गेम में नया अपडेट कब आ रहा हैं और यह अपडेट कौनसा वर्जन का होगा।

तो बिना देरी किए हुए चलिए जानते हैं कि PUBG Mobile New Update 2.4 कब आएगा? या PUBG Mobile 2.4 Update कब रिलीज होगा? क्योंकि इस गेम को खेलने वाले इसके अगले अपडेट के आने के बारे में जानना चाहते हैं और आप भी उन्ही गेमर्स में से है तो आपको इसकी जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी।
PUBG Mobile New Update 2.4 कब आएगा?
Krafton कंपनी द्वारा विकसित किए गए Player Unknown’s Battlegrounds के नाम से जिसे शॉर्ट फॉर्म PUBG के नाम से जाना जाता हैं। इस गेम के अगले अपडेट के आने के बारे में जो खबर सामने निकलकर आ रही हैं। वह यह है कि pubg mobile में जो अब अगला अपडेट आएगा वह 2.4 के वर्जन वाला होगा। Pubg Mobile 2.4 Version New Update 6 January 2023 को रोल ऑउट हो जायेगा।
PUBG Mobile 2.4 Update में नए फीचर्स क्या होंगे?
Pubg Mobile के 2.4 Update में इस बार आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस अपडेट के आने के बाद और इसमें मिलने वाले फीचर्स से गेमर्स को खेलने में काफी मजा आयेगा। तो चलिए जानते है कि PUBG Mobile 2.4 Update में नए फीचर्स क्या होंगे? इस नए वर्जन में जो फीचर्स देखने को मिलेंगे वह इस प्रकार से हैं:
- New Gun Honey Badger
- New Hand glider
- Martial Showdown Theme Mode
- Metro Royale 2.0
- Gear Front 2.0
- New Audio Marker Setting
- Weekly Popularity Ranking
- Player Card
- QBZ added in Livik
- Famas added in Erangel
ऐसे कुछ नए फीचर्स आपको PUBG Mobile 2.4 Update में देखने को मिलेगा।