Battle Royale कैटेगरी की गेमिंग दुनिया में लोकप्रियता हासिल कर चुके PUBG Mobile Lite में हाल ही में एक नए फीचर्स को जोड़ा गया हैं। Krafton कंपनी द्वारा बनाए गए इस गेम में यह नया फीचर 26 दिसंबर 2022 को गेम में सभी यूजर्स के लिए ऑन कर दिया गया हैं। अब कोई भी गेमर्स इस फीचर का मजा आसानी से उठा सकता हैं।

Pubg mobile lite में enable किया गया यह फीचर Daily Special Bundle के नाम से सभी पब्जी मोबाइल लाइट गेम को खेलने वाले यूजर्स को दिखाई देगा। तो चलिए आइए जान लेते है कि PUBG Mobile Lite में Daily Special Bundle कैसे खरीदें? या PUBG Mobile Lite में Daily Special Bundle कैसे Purchase करें? इसके बारे में हम पूरी जानकारी आज इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे।
PUBG Mobile Lite में Daily Special Bundle कैसे खरीदें?
PUBG मोबाइल लाइट में डेली स्पेशल बंडल कैसे खरीदना है इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- अपने मोबाइल में install हुए Pubg Mobile Lite गेम को log in हुए इंटरनेट कनेक्शन के साथ open करें।
- उसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन में Daily Special Bundle के नाम से एक पॉपअप शो होगा।
- इसी popup notification में आपको डेली स्पेशल बंडल से जुड़ी हुई सभी फीचर्स देखने को मिलेगी।
- इस डेली स्पेशल बंडल से जुड़ी हुई फीचर्स में आपको पैराशूट, स्टाइलिश आउटफिट और कूपन देखने को मिलेंगी।
- उसके बाद डेली स्पेशल बंडल सेक्शन में आपको Purchased करने का विकल्प दिखाई देगा।
- इस Purchased बटन पर क्लिक करते ही डेली स्पेशल बंडल पैक आपके अकाउंट में जुड़ जाएंगे।
- फिर यह आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बोलेगा। जिसमें आप जैसे ही ऑनलाइन पेमेंट करेंगे आपके Pubg Mobile Lite अकाउंट में यह डेली स्पेशल बंडल पैक खरीद लिया जायेगा।
PUBG Mobile Lite में Daily Special Bundle कैसे Unlock करें?
PUBG Mobile Lite में Daily Special Bundle को unlock करने के लिए आपको इसे ऑनलाइन खरीदना होगा। एक बार जब आप ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करके इस daily special bundle को खरीद लेंगे तो यह आपके PUBG Mobile Lite के अकाउंट में अपने आप ही अनलॉक हो जायेगा।
PUBG Mobile Lite में WP Supply Voucher कैसे लें?
Pubg mobile lite में WP Supply Voucher लेने के लिए आपको daily special bundle को खरीदना होगा। जब आप इस बंडल को खरीद लेंगे तो यह सप्लाई वाउचर आपके पब्जी मोबाइल लाइट के अकाउंट में ऑटोमैटिक जुड़ जाएंगे। इस WP Supply Voucher (Winner Pass Supply Voucher) में आपको 100 BC, 80 BC और 50 BC का वाउचर देखने को मिलेगा। जिसका इस्तेमाल आप विनर पास लेते समय कर सकते हैं।
FAQ PUBG Mobile Lite Daily Special Bundle
Q1. Pubg Mobile Lite Daily Special Bundle में कौन से फीचर्स हैं?
Q2. Pubg Mobile Lite में Daily Special Bundle कैसे Purchase करें?
Q3. Pubg Mobile Lite में Daily Special Bundle को unlock कैसे करें?
Note: PUBG Mobile Lite में Daily Special Bundle को खरीदने और अनलॉक करने के लिए इस आर्टिकल में बताए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।