PUBG Lite 0.24.0 Version Update मोबाइल में कैसे करें | How to update PUBG Lite 0.24.0 Version

PUBG Mobile के सफल वर्जन PUBG Lite को लेकर Krafton और Tencent ने एक अपडेट जारी किया हैं। जिसे अपडेट करने के बाद आपके मोबाइल में पहले से ही इंस्टॉल पब्जी लाइट में और भी कई सारे फीचर्स जुड़ जाएंगे। इसके लिए आपको Pubg lite का नया वर्जन 0.24.0 install करना होगा। तो आज जानेंगे की pubg lite के नए वर्जन को कैसे अपडेट करें चलिए जानते हैं।

Pubg lite 0.24.0 update kaise kare

PUBG Lite 0.24.0 Update मोबाइल में कैसे करें

PUBG Lite को बनाने वाली Krafton कंपनी और उसे डिस्ट्रीब्यूट करने वाले Tencent कंपनी ने पबजी लाइट के लिए एक नया अपडेट रोल आउट कर दिया हैं। जिसे install करके अपडेट करते ही आपको नए फीचर्स भी इस गेम में देखने को मिलेंगे। Pubg lite का इस नए अपडेट की फाइल साइज 675.3MB की हैं। जिसे आपको अपडेट करने के लिए जारी की गई हैं। तो चलिए जान लेते है कि PUBG LITE 0.24.0 को अपडेट कैसे करें:

Read More: BGMI Lite Kab Aayega? BGMI Lite Version Kab Launch Hoga | Battlegrounds Mobile India Lite Release Kab Hoga
  • सबसे पहले आप इस 675.3 MB की Roll Out हुई फाइल को पूरा करले।
  • उसके बाद जब फाइल install हो जाए तो अपडेट पर क्लिक करके उसे नए वर्जन में इंस्टॉल होने के लिए छोड़ दें।
  • अपडेट होने के बाद अब आपका PUBG Lite गेम 0.24.0 version में ओपन होगा।
  • इसके आबाद आप PUBG lite 0.24.0 वाले संस्करण में गेम को खेल सकते हैं कुछ नए इंट्रेस्टिंग फीचर्स के साथ।

How to update PUBG Lite 0.24.0 Version

अगर आप के मोबाइल में Pubg lite 0.24.0 update नही हो पा रहा हैं तो ऐसे में आप इस दूसरे तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके मोबाइल में PUBG Lite का नया वर्जन 0.24.0 आसानी से अपडेट हो जायेगा।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की Internal Storage को क्लीन करें।
  • उसके बाद जो आपने पहले से अपने मोबाइल में PUBG Lite इंस्टॉल कर रखा हैं, उसे Uninstall कर दें।
  • इसके बाद PUBG LITE 0.24.0 को इंस्टॉल कर लें।
  • इंस्टॉल हुए नए 0.24.0 वर्जन को बढ़िया कनेक्टिविटी वाले इंटरनेट कनेक्शन के साथ ऑन करते हुए ओपन करें।
  • अब आपके मोबाइल में PUBG lite 0.24.0 इंस्टॉल हो गए हैं। जिसके बाद आप इस वर्जन में एड हुए नए फीचर्स के साथ गेम को खेल सकते हैं।
Also: [2023] Free 5 मिनट में Pan Card कैसे बनाएं | PVC पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें

FAQ PUBG Lite 0.24.0 Version

PUBG Lite 0.24.0 version की फाइल साइज कितने एमबी की हैं?

PUBG Lite 0.24.0 version की अपडेट फाइल 675.3 MB की हैं।

PUBG Lite 0.24.0 version कब रोल आउट किया गया हैं?

PUBG Lite 0.24.0 version को 14 December 2022 को रोल आउट करना शुरू किया गया हैं।

PUBG Lite 0.24.0 version में नए फीचर्स कौन से हैं?

PUBG Lite 0.24.0 version को अपडेट करने के बाद जब कोई प्लेयर AKM Hellfigher Gun से शूट करेगा किसी प्लेयर पर तो उसके गेम में मरने पर बॉक्स बनने के बाद ढेर सारे कौवे उड़ते हुए गायब हो जाएंगे। इसी वर्जन में आपको जो नए फीचर्स देखने को मिलेंगे वह है pubg lite में लेटेस्ट इवेंट्स और मिशन का एक्टिवेट होना। इन सभी events और mission को add करके आप इन्हें खेल सकते हैं।

Leave a Comment