PM किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का पेमेंट हुआ जारी – ऐसे करें चेक आपके अकाउंट में पैसा आया या नहीं?

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पीएम किसान के 13वीं किस्त के भुगतान के बारे में। आपको बताया जाएगा कि कैसे आप पीएम किसान के भुगतान का स्टेटस चेक कर सकते हैं और पैसा कब तक आएगा। पीएम किसान योजना का मक़सद गरीब किसानों को वित्तीय सहायता देना है। इस योजना के तहत, हर साल किसानों को 3 बार पैसा दिया जाता है।

Pm kisan samman nidhi yojana 13vi kist released

13वीं किस्त का पेमेंट रिलीज हो चुका है और आप जनाना चाहते हैं कि आपका पैसा कब तक आएगा। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि 13वीं किस्त का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में बताए गए तारिके को फॉलो करना होगा। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

तो आखिरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जो 13वीं किस्त का आप सभी को काफी दिनों से इंतज़ार था वह इंतज़ार आपका खत्म हो चुका है government की तरफ से आज ही जो पैसे हैं आप सभी के bank खाते में transfer कर दिए गए। बहुत सारे किसानों को कुछ इस तरीके के Pm के किसान सम्मान निधि योजना के तरह जो पैसे भेजे गए हैं उसका जो Sms है वह भी receive होने लगा है।

जिसमें कि आप देखोगे कि जो 13वीं installment है जो भेजा जानी थी दो हज़ार रुपए की वह जो है वह लोगों के bank खाते में आ चुके हैं लेकिन इस बार बहुत सारे ऐसे किसान हैं जिन्हें Pm किसान समान योजना का जो पैसा है वह नहीं मिलता है। योजना का जो benefit उन्हें मिलना था वह government ने नहीं दिया। खुद press मंत्री ने बताया है कि करीब आठ करोड़ किसानों के ही bank खाते में जो पैसे भेजे गए हैं जबकि portal की अगर हम बात करें तो उस पर करीब ग्यारह करोड़ से ज़्यादा भी किसान पर है।

इस बार करीब आठ करोड़ ही किसानों को इस योजना का जो benefit है वह मिल पाया तो इस इस पोस्ट में हम यही देखेंगे कि किन किसानों को इस बार benefit नहीं दिया गया है। उसके पीछे क्या कारण रहेगा और आपको अगर Sms नहीं भी मिला है bank की तरफ से तो क्या आपको पैसा मिला है या नहीं मिला है इसको कैसे आपको check करना है वह भी इस पोस्ट में बताने वाला हूं।

तो सबसे पहले तो आपको बता दें event के अंदर प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के bank खाते में 13वीं किस्त का जो पैसा है यह transfer कर दिया गया है आप सभी के bank खाते में जो पैसा है, पहुंच चुका होगा बैंको की तरफ से भी आप सभी को जो Sms है वह receive हो जाएगा। लेकिन इस बार आप देखोगे कि पहले जैसे किसान को ग्यारह करोड़ किसान portal पर पर हैं।

लेकिन इस बार की आठ करोड़ ही किसानों को इस योजना का जो benefit है दिया गया है और उसमें सोलह हज़ार करोड़ जो है धन government की तरफ से बांटी गई है। बाकी के किसानों को पैसा नहीं मिल पाया है। तो इस बार ऐसा क्यों हुआ है वह भी बताऊंगा और आप वह कैसे check करना है कि आपको पैसा मिला है या नहीं मिला है।

PM किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का पैसा आया या नहीं ऐसे करें चेक?

तो इसके लिए सबसे पहले तो आप सभी को Pm के किसान सम्मान निधि योजना की जो official website है उसी पर आ जाना है तो इसके लिए portal पर एक option दिया गया है। अगर आपको sms नहीं मिला है तो उसके through आप check कर सकते हो और इस portal में आप सभी को नीचे की तरफ आना है तो आपको यहां पर एक का option दिखेगा benificiery status का यहां पर आपको यह option दिख रहा होगा। आपको इसी option पर click करना है तो जैसे आप click करोगे तो Pm किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जो आपको पैसे दिए गए हैं।

उसको आप इसके through check कर सकते हो। जिसमें कि आप अपनी detail यहां पर mobile number या फिर अपना जो registration number है जो Pm किसान सम्मान निधि योजना में दिया था। उस में आपने registration किया होगा। उसके number के through आप अपनी detail को check कर सकते हो कि आपको जो पैसा है यह मिला है या नहीं मिला mobile number है या registration id है, fill कर देना है जो captcha code को दिखाया गया है same यह अगर capital में है तो capital में अगर small में तो इसको same इस box में आपको fill करना है।

उसके बाद में आपको यहां पर get data के option पर click करना है तो जैसे open किया है तो हमारे सामने किसान का जो status space है वह open हो चुका है जहां पर हम check कर सकते हैं कि 13वीं जो installment है हमारे bank खाते में आई है या नहीं आई। इसी के साथ यहां पर हमें यह भी पता लग जाएगा कि क्यों हमें benefit नहीं दिए जा रहा इस बार।

अब यहां पर जिन लोगों को पैसा दिया जा रहा है। उनको यहां पर यह जो detail है यह reflect होंगी तो अगर आपका जो account है उसमें आप देखते हैं वो किसान option के अलावा कुछ option वहां पर show होते हैं तो हो सकता है आपके account में कोई भी problem हो। जिसमें कि हो सकता है आपका land यहां पर जो है वो yes के बजाए no हो तब आपको पैसे नहीं मिलेंगे।

इसी के साथ में payment mode में अगर आप सभी को पता है कि dv के माध्यम से government अब पैसे transfer करती है जिसमें कि आधार payment board रहता है। अगर आप सभी का आधार bank खाते से link नहीं होगा तब भी आप सभी कोई जो benefit है मिलने में problem आ सकती है। इसे के साथ में यहां पर सभी को यह भी ध्यान रखना है कि आपके account की Kyc हो।

यहां पर जो case status है वह भी success दिखाया जा रहा है तो आपको Pm किसान सम्मान निधि योजना का जो पैसा है वह successfully मिलेगा इसमें कोई भी दो राय नहीं है लेकिन कुछ भी गलती है तब आपको हो सकता है इसका जो पैसा है वह नहीं दिया जाएगा क्योंकि तीन करोड़ से ज़्यादा किसानों को जो पैसे हैं इसबार नहीं मिल है तो काफी बड़ा number है। तो नीचे तरफ पाओगे तो जितने भी installment आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत government की तरफ से दिए जाएंगे उनकी जो history है यहां पर आपको देखने को मिल जाती है।

तो जैसे कि इस बार government की तरफ से 13वीं जो installment है यह transfer किया गया है तो आपको देखना कि यहां पर यह जो heading है वह mention कर दी गई है।अभी detail यहां पर reflect नहीं हुआ है लेकिन heading आ चुकी है और यहां पर जो installment है किस bank में आपके transfer कीगई है और यह जो किस date में पैसे आपके bank में अकाउंट number क्या है यह जो detail अभी भी update होना बाकी है जो update हो चुकी होंगी कि जो detail है बैंको की तरफ से जब transaction sections होता है।

उसके बाद में ही यहां पर जो अब detail है, update की जाती हैं जो कि बड़ी मात्रा में data update किया जाता है उसमें कुछ समय लग सकता है। अपने account का जो status है जो आपको दिखाई दे रहा वह सही है और इस तरीके का जो installment 13वीं किस्त का वहां पर detail mention करने के लिए जो option है वह highlight हो रहे हैं तो आपको pm के किसान सम्मान निधि भी योजना का जो पैसा है credit हो जाएंगे।

तो इस तरीके से आप सभी लोग Pm किसान सम्मान निधि योजना के अंदर जो government के तरफ से पैसे भेजे जा रहे हैं उनको खुद से आप check कर सकते हो।

Leave a Comment