
इस हफ्ते रिलीज हुई हिंदुत्व मूवी जिसे की रिलीज के समय बहुत कम स्क्रीन्स दिए गए थे। हालांकि इस मूवी में कोई बड़ा कलाकार भी नही था और न ही इस फिल्म का अलग स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया था। जिसकी वजह से फिल्म ने पहले दिन कुछ ज्यादा कमाई नही करी थी।
लेकिन जैसे ही हिंदुत्व मूवी गिने चुने थियेटर्स में दिखाई जाने लगी और उसके बाद इस मूवी को देखने वाली पब्लिक के रिव्यू भी आने लगे उसके बाद और लोगों को भी इस फिल्म के बारे में जानकारी होने लगी। उसके बाद हिंदुत्व मूवी के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी अच्छी कमाई देखने को मिली हैं।
Hindutva Movie Day 3 Box Office Collection – Hindutva Movie Box Office Collection Day 3
हिंदुत्व फिल्म का निर्देशन करन राजदान द्वारा किया गया हैं। यह फिल्म पॉलिटिकल सोशल ड्रामा पर आधारित हैं। फिल्म में Sonarika Bhadoriya, Ankit Raaj और Aashiesh Sharma मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Hindutva Movie Budget – 10Cr.
Hindutva Movie Satellite Rights, Digital Rights, Music Rights Sold in – 18CR
Hindutva Movie All India Available Screens – 450
Hindutva Movie All India Collection
1.20 Crore
Hindutva Movie Day 2 India Net Collection
1.50 Crore
Hindutva Movie Day 3 India Collection
1.10 Crore
Hindutva Movie 3 Days Collection Net
3.80 Crore
Hindutva Movie 3 Days Collection Gross
4.30 Crore
जिस तरह से हिंदुत्व मूवी के तीसरे दिन के शो की ऑक्यूपेंसी अच्छी मिली हैं और जिस तरह से शाम और रात के शो की बुकिंग्स हुई हैं। उस हिसाब से हिंदुत्व मूवी का कलेक्शन कार्तिकेय 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। रविवार की छुट्टी में यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती हैं।