आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की स्टार ग्रुप इंडिया कौन से नए 9 चैनल्स को लॉन्च करने जा रहा है और यह सभी 9 नए चैनल्स कब लॉन्च होंगे। इसके संबंध में हम आपको पूरी जानकारी आज इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं।

इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे इस पोस्ट में की स्टार ग्रुप द्वारा लॉन्च किए जा रहे नए 9 चैनल्स में से कौन से चैनल्स डीडी फ्री डिश पर आपको देखने को मिलेंगे। दोस्तों नए टैरिफ ऑर्डर के कारण इन नए चैनल्स को पहले लॉन्च करने में थोड़ी तकनीकी रूकावटे आ रही थी लेकिन अब इसे हल कर लिया गया हैं तो चलिए जानते है इन सभी नए चैनल्स के बारे में।
Disney Star इन 9 New Channels को करने जा रहा हैं लॉन्च
दोस्तों अगर आप भी अपने टीवी पर नए चैनल्स के आने का इंतजार कर रहे है तो यह खबर आपके बहुत ही काम की हैं क्योंकि पिछले कुछ महीनों से नए टैरिफ ऑर्डर के चलते डिज्नी स्टार ग्रुप अपने नए 9 चैनल्स को लॉन्च नही कर पा रहा था। इसी नए टैरिफ ऑर्डर और तकनीकी समस्या के चलते टीवी दर्शकों को डिज्नी स्टार ग्रुप के आने वाले नए चैनल्स के लिए काफी इंतजार भी करना पड़ा हैं।
लेकिन अब यह नए 9 चैनल्स आपको बहुत जल्द ही अपने टीवी पर देखने को मिलेंगे क्योंकि डिज्नी स्टार ग्रुप अब इन्हें आखिरकार 15 मार्च 2023 को लॉन्च करने जा रहा तो चलिए जानते है वह कौनसे नए 9 चैनल्स है जो लॉन्च होंगे-:
- Star Gold Romance
- Star Gold Thrills
- Star Movies Select
- Star Sports 1 Tamil HD
- Star Sports 1 Telugu HD
- Disney Channel HD
- Star Gold 2 HD
- Vijay Super HD
- Asianet Movies HD
ऊपर बताएं गए यह नए 9 चैनल्स लॉन्च होने जा रहे है आइए अब जानते हैं इन चैनल्स पर क्या दिखाया जायेगा ताकि टीवी दर्शक इन चैनल्स के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकें -:
Star Gold Romance
इस नए चैनल पर हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में बनी हुई रोमांटिक फिल्में हिंदी भाषा में दिखाई जाएंगी। यह चैनल हिंदी भाषा में सभी रोमांटिक फिल्मों को दिखायेगा।
Star Gold Thrills
इस न्यू चैनल पर हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में बनी हुई थ्रिलर जेनर फिल्में हिंदी भाषा में दिखाई जाएंगी। यह चैनल हिंदी भाषा में सभी रोमांटिक फिल्मों को दिखायेगा।
Star Movies Select
इस नए चैनल पर आपको हॉलीवुड की फिल्में ओरिजिनल लैंग्वेज में दिखाई जाएंगी। इस चैनल पर आपको हॉलीवुड की वह फिल्में भी अंग्रेजी सबटाइटल के साथ और अंग्रेजी में दिखाई जाएंगी जोकि अंग्रेजी भाषा में नही बनी हैं।
Star Sports 1 Tamil HD
इस नए चैनल पर आपको स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारण किए जाने वाले लाइव मैच और स्टार स्पोर्ट्स के खेल से जुड़े हुए सभी कार्यक्रम तमिल भाषा में और हाई डेफिनेशन क्वालिटी में दिखाए जायेंगे।
Star Sports 1 Telugu HD
इस नए चैनल पर आपको स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारण किए जाने वाले लाइव मैच और स्टार स्पोर्ट्स के खेल से जुड़े हुए सभी कार्यक्रम तेलुगु भाषा में और हाई डेफिनेशन क्वालिटी में दिखाए जायेंगे।
Disney Channel HD
इस नए चैनल पर आपको डिज्नी चैनल के स्टैंडर्ड क्वालिटी पर प्रसारित किए जाने लोकप्रिय कार्यक्रमों को एचडी (हाई डेफिनेशन) क्वालिटी में दिखाया जायेगा।
Star Gold 2 HD
इस चैनल पर आपको बॉलीवुड की 90 के दशक की और 2010 के पहले की बनी हुई हिंदी और तमिल, तेलुगू भाषा की फिल्में ओरिजिनल हिंदी संस्करण में हाई डेफिनेशन क्वालिटी में दिखाई जाएंगी।
Vijay Super HD
इस नए चैनल पर आपको हॉलीवुड, बॉलीवुड, टॉलीवुड, कॉलीवुड, मॉलीवुड में बनी हुई वह फिल्में जो तमिल भाषा के संस्करण में उपलब्ध है उन फिल्मों को इस चैनल पर हाई डेफिनेशन क्वालिटी में दिखाया जायेगा।
Asianet Movies HD
इस नए चैनल पर आपको हॉलीवुड सहित हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में बनी हुई वह फिल्में जो मलयालम भाषा के संस्करण में उपलब्ध है उन फिल्मों को इस चैनल पर हाई डेफिनेशन क्वालिटी में दिखाया जायेगा।
DD Free Dish पर नए 9 चैनल्स में से कौन से चैनल्स दिखाए जायेंगे?
DD Free Dish Par Kaunse Naye Channel Aayenge? अब जबकि डिज्नी स्टार ग्रुप ने अपने नए 9 चैनल्स को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है तो ऐसे में यह चैनल जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं पर इनमें से कुछ चैनल्स ऐसे भी है जिन्हें डीडी फ्री डिश पर भी लॉन्च किया जाएगा क्योंकि इन नए चैनल्स को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए डीडी फ्री डिश से अच्छा कोई और प्लेटफॉर्म नही है जहां पर इन चैनल्स को लॉन्च करके वह दर्शकों से यह पता कर सकते है की उनके चैनल्स को जनता का रिस्पॉन्स कैसा मिल रहा हैं।
तो ऐसे में जो नए 9 चैनल्स में से कुछ चैनल्स डीडी फ्री डिश पर भी लॉन्च किए जायेंगे वह इस प्रकार से हैं -: Star Gold Romance और Star Gold Thrills यह दोनों चैनल आपको डीडी फ्री डिश पर बहुत जल्द देखने को मिल सकते हैं।