Charmsukh Jane Anjane Mein Season 6 Kab Release Hogi – Charmsukh Jane Anjane Mein Season 6 Kab Aayegi?

ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज चरमसुख जानें अनजाने में के नई सीजन को लेकर एक बड़ी अपडेट निकलकर सामने आई हैं। उल्लू डिजिटल्स प्रोडक्शन हाउस इसके अगले सीजन को बनाने के काम में लग गई हैं।

Charmsukh jane anjane mein season 6 kab release hogi

चरमसुख जानें अनजाने में सीजन 6 की स्क्रिप्टिंग के साथ ही साथ इसकी शूटिंग का काम भी पूरा कर लिया गया हैं। जिसके बाद इसका सीजन 6 पोस्ट प्रोडक्शन के वर्क में चला गया हैं। अभी कुछ महीनो पहले ही इस चरमसुख जानें अनजाने में सीजन 5 को रिलीज किया गया था जोकि दर्शकों को उतना पसंद नही आया था जितना इसके पिछले 4 सीजन ने लोकप्रियता हासिल करी थी।

Charmsukh Jane Anjane Mein Season 6 Kab Aayegi – Charmsukh Jane Anjane Mein Season 6 Kab Release Hogi?

एसएसके द्वारा निर्देशित की जा रही चरमसुख जाने अंजाने में सीजन 6 को फरवरी 2023 के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाएगा। यह वेब सीरीज उल्लू डिजिटल्स द्वारा बनाई जा रही हैं।

एक्ट्रेस जिन्नी जैज को जिस वेब सीरीज से काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी वह थी चरमसुख जानें अंजाने में। इस वेब सीरीज का निर्देशन एसएसके के किया था और अब एक बार फिर इस वेब सीरीज के सीजन 6 को एसएसके डायरेक्ट कर रहे जिसमें पिछले सीजन के पुराने एक्टर्स का कमबैक देखने को मिलेगा। चरमसुख जानें अंजाने में जिन्नी जैज (बहु) का किरदार निभाती नजर आएंगी तो वही दीपक दत्त शर्मा (ससुर) किरदार में फिर से वापस नजर आएंगे इस सीजन 6 में। सूत्रों के मुताबिक वेब सीरीज में एक और नए किरदार की एंट्री होने वाली है जोकि जिन्नी जैज के जेठ का किरदार निभाएंगे।

Leave a Comment