
बॉलीवुड की बड़े बजट की अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन जैसे सितारों से सजी हुई यह मूवी जब 9 सितम्बर 2022 को रिलीज की गई थी। उस समय इस फिल्म को लगातार बॉयकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन उसी बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र मूवी के बीच फिल्म ने पहले दिन 34 करोड़ की कमाई करी थी।
जोकि बॉयकॉट बॉलीवुड मूवी की ट्रेंड के बीच किसी भी बॉलीवुड मूवी द्वारा किया गया यह सबसे highest opening collection था। जिसे रणवीर कपूर आलिया भट्ट की मूवी ब्रह्मास्त्र ने अपने नाम करके रिकॉर्ड कायम किया था।
Brahmastra Movie Day 30 Box Office Collection – Brahmastra Movie Box Office Collection Day 30
करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म एक्शन फैंटेसी ड्रामा पर आधारित थी। फिल्म में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के मुख्य कलाकार भी इस फिल्म मे अपनी अहम भूमिका में नजर आए थे।
Brahmastra Movie Budget – 400Cr.
Brahmastra Movie Satellite Rights, Digital Rights Sold in – 200 crore Rs
Brahmastra Movie All India Collection
315 Crore Rs
Brahmastra Movie Overseas Collection
112.50 Crore Rs
Brahmastra Movie Worldwide Collection
427.50 Crore Rs
Brahmastra Movie Day 30 Collection
18-20 Lakh Rs
जिस तरह से ब्रह्मास्त्र मूवी पिछले 1 महीने से बॉक्स ऑफिस पर सफलतापूर्वक हर दिन नए नए कलेक्शन अपने नाम करती जा रही हैं अगर ऐसा ही रहा तो मूवी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है जोकि बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर्स की फिल्में बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के बीच एक अच्छी सी ओपनिंग भी नही दे पा रही हैं।