BharOS क्या है? BharOS मोबाइल, लैपटॉप और PC में Install कैसे करें?

BharOS इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत सेंटर फॉर डेवलपमेंट एंड एडवांसड कम्प्यूटिंग द्वारा तैयार किया गया एक स्वदेशी भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को विंडोज और लिनक्स जैसे विदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम के सुरक्षित और लाइट वर्जन में डेवलप किया गया हैं। यह ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स कर्नल पर आधारित हैं।

BharOS kya hai

BharOS क्या हैं? What is BharOS

BharOS भारत द्वारा डेवलप किया गया स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। जोकि low end devices वाले लैपटॉप और टैबलेट के की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया हैं। BharOs का निर्माण मैलवेयर और अन्य साइबर खतरों से सुरक्षित रखने के लिए किया गया हैं। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही साथ सरकारी कामों एवम पर्सनल उपयोग के लिए भी बनाया गया हैं।

BharOS Mobile, Laptop और PC में कैसे इंस्टॉल करें – How to Install BharOS in Mobile Laptop and PC

BharOS को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए हमने नीचे चरणबद्ध तरीके से इनका उल्लेख किया हैं। जिसे फॉलो करके आप bharOS को अपने मोबाइल लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले BharOS की ISO image फाइल को आधिकारिक वेबसाइट से कर लें।
  2. इसके बाद ISO image फाइल की Bootable device बना के save कर लें।
  3. अब अपने डिवाइस को रिस्टार्ट करें और यूएसबी ड्राइव से boot करने के लिए bios setting को दर्ज करें।
  4. इसके बाद BharOS boot menu दिखाई देने के बाद Install वाले विकल्प को चुने।
  5. अब अपने डिवाइस में BharOS को इंस्टॉल करने के लिए स्क्रीन पर दिखाई देने वाले निर्देशों का पालन करें।
  6. निर्देशों को पूरी तरह पालन करने के बाद आपके डिवाइस में BharOs इंस्टॉल हो चुका हैं।
  7. BharOS इंस्टॉल होने के अपने डिवाइस को रिबूट करें।
  8. उसके बाद Boot Menu से BharOS को इस्तेमाल करने के लिए Start Use वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  9. अब आपके डिवाइस में BharOS इंस्टॉल हो चुका है और आपका डिवाइस BharOS पर run कर रहा हैं।

Features of BharOS

भारत देश के द्वारा निर्मित किए गए इस स्वदेशी आपरेटिंग सिस्टम जिसका नाम है BharOS इसके फीचर्स के बारे में हमने नीचे जानकारी दी हैं जोकि इस प्रकार हैं:

  • BharOS में हिंदी, तमिल, तेलुगू, बंगाली भाषा सहित उपयोगकर्ता के लिए अपनी पसंद की भाषा के चयन का विकल्प भी मौजूद हैं।
  • BharOS में कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस UI का विकल्प उपलब्ध हैं।
  • Low-End Devices वाले टैबलेट्स और लैपटॉप के लिए यह उपयुक्त आपरेटिंग सिस्टम हैं।
  • इस ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS में प्री बिल्ड सेफ्टी सर्विसेज मौजूद है जो मैलवेयर, फायरवॉल, साइबर सुरक्षा के लिए प्री बिल्ड एंटी वायरस जैसी सुविधा प्रदान करता है।
  • इसमें की-बोर्ड शॉर्ट कट, स्क्रीन रीडर और हाई कंट्रास्ट मोड की सेवा उपलब्ध हैं।

FAQ BharOS

BharOS का पूरा नाम क्या हैं?

BharOS का पूरा नाम “Bharat Operating System Solutions” है।

BharOS किसके द्वारा बनाया गया हैं?

BharOS भारतीय सरकारी संस्थान Bharat Electronics Limited (BEL) and Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) द्वारा निर्मित किया गया है।

क्या मैं अपने मोबाइल में BharOS को इंस्टॉल कर सकता हूं?

BharOS को मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते है। BharOS सरकारी संस्थानों, केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, संचालन केन्द्रों और अन्य सरकारी संस्थानों में प्रयोग के लिए बनाई गई है।

Leave a Comment