दोस्तों जब से भारत में BattleGrounds Mobile India गेम को बैन किया गया है तभी से इंडिया सहित दुनियाभर की कई छोटी बड़ी गेमिंग कंपनी भारत में अपने गेम्स को गेमर्स और नॉन गेमर्स के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए काफी अच्छे स्तर तक काम कर रही हैं। इसलिए कई गेमिंग कंपनी बीजीएमआई के बैन होने के बाद भारत में मौजूद बीजीएमआई की बड़ी गेमिंग कम्युनिटी को अपने नए गेम की ओर लाने का हर संभव प्रयास करती हुई दिखाई दे रही हैं। जिसका ताजा उदाहरण अपकमिंग इंडियन गेम Indus Battle Royale और दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल कर चुकी BattleField गेम का अपकमिंग मोबाइल वर्जन का लॉन्च होना।
BattleField Mobile Game क्या हैं? What is BattleField Mobile Game
BattlField Mobile अपकमिंग 2023 की फर्स्ट पर्सन शूटर गेम हैं। इस गेम को EA Dice नाम की कंपनी द्वारा खासतौर से मोबाइल डिवाइसेज के लिए डेवलप और Electronic Arts द्वारा पब्लिश किया गया है। इस गेम के अंदर आपको बैटलफील्ड पीसी के संस्करण में मिलने वाली वह सभी आइकॉनिक हथियारो के साथ ही साथ बैटलफील्ड पीसी गेम में इस्तेमाल होने वाली सभी व्हीकल्स भी इस्तेमाल करने को मिलेंगी।
यह गेम उन यूजर्स के लिए खासतौर से डेवलप किया गया है जो बैटलफील्ड गेम को खेलना तो चाहते है लेकिन पीसी की रिक्वायरमेंट और उसके अल्ट्रा ग्राफिक्स सिस्टम होने की वजह से हर कोई इस गेम को नही खेल पाता हैं। इसलिए बैटलफील्ड पीसी गेम के मोबाइल संस्करण को कंप्रेस्ड साइज में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
BattleField Mobile Game कब आएगा? Battlefield Mobile Game कब रिलीज होगा?
BattleField Mobile Game कब आएगा? Battlefield Mobile Game कब रिलीज होगा? इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स द्वारा पब्लिश और EA Dice द्वारा डेवलप किए गए इस बैटलफील्ड मोबाइल गेम के बारे में लोग यह जानना चाहते हैं की यह गेम कब आएगा? तो हम आपको बता दें की बहुत जल्द ही यह गेम भारत में भी रिलीज होने वाला हैं। क्योंकि इस गेम की beta टेस्टिंग को भी पूरा किया जा चुका हैं और ऐसे में अब यह गेम यूजर्स के खेलने के लिए बिना किसी बग के तैयार है तो ऐसे में यह गेम प्लेस्टोर पर आने के बाद April 2023 से पहले रिलीज किया जा सकता हैं।
BattleField Mobile Game Google Play Store पर कब आएगा?
EA DICE कंपनी द्वारा विकसित किए गए इस गेम की लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही हैं। इसलिए लोग यह जानना चाहते हैं की बैटलफील्ड मोबाइल गेम गूगल प्ले स्टोर पर कब आएगा? तो हम आपको बता दें की इस गेम को बनाने वाली कंपनी ने इसे गूगल प्ले स्टोर पर जारी कर दिया हैं और यह गेम अपने प्री रजिस्ट्रेशन स्टेज में पहुंच चुका हैं। जहां से आप भी इस गेम के लिए प्री रजिस्ट्रेशन करके early access के द्वारा गेम को खेल सकते हैं।
BattleField Mobile Game कब रिलीज होगा?
BattleField Mobile Game रिलीज होने के अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका हैं और अब यह गेम प्री रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप स्टोर और गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। इसलिए यह गेम बहुत जल्द ही रिलीज हो सकता हैं। सूत्रों की माने तो ऐसे में Battlefield Mobile Game April 2023 में ऑफिशली रिलीज किया हो सकता हैं।

BattleField Mobile Game
Battlefield Mobile Game को अपने किसी भी मोबाइल डिवाइस में install करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ऐप ओपन करें।
- उसके बाद सर्च सेक्शन में Battlefield Mobile टाइप करके find वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपकी मोबाइल स्क्रीन पर बैटलफील्ड मोबाइल गेम आ जायेगा।
- उसके बाद Install वाले बटन पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल में Battlefield Mobile गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।
FAQ BattleField Mobile Game
Battlefield Mobile Game किस देश का गेम हैं?
Battlefield Mobile Game को बनाने वाली कंपनी का नाम क्या हैं?
Battlefield Mobile Game में कितने मैप हैं?
क्या Battlefield Mobile Game में Teamdeath Match (TDM) Mode खेलने को मिलेगा?
बैटलफील्ड मोबाइल गेम कब आएगा?
📌 Follow us on Google News 👉 | Click Here |