आधार कार्ड Revalidation कैसे करें – Aadhar Card E-KYC New Documentation Update कैसे करें।

तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को बता दूँ की आधार कार्ड में अभी गवर्नमेंट की तरफ से डाक्यूमेंट अपडेशन का जो वर्क है वो किया जा रहा है। जिसे कुछ लोग आधार E-KYC के नाम से या E-Validation के नाम से बोलते हैं। तो यह बात सत्य है कि वर्तमान में यूआईडीएआई की तरफ से आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेशन का जो कार्य है वो किया जा रहा। इसी को लोग कई सारे नामों से जानते हैं। कई तरीके से इसको बोलते हैं तो ये जो प्रोसेस से बेसिकली यूआईडीएआई ने उन लोगों के लाया है।

Aadhar card revalidation kaise kare

जिन्होंने अपने आधार कार्ड में पिछले 10 सालों से कोई भी अपडेशन या सुधार नहीं करवाया है। कोई भी करेक्शन उन्होंने नहीं कराया तो ऐसे सभी लोगों को डॉक्यूमेंट्स अपडेट करवाना जरुरी है जिसमें की सभी सरकारी योजनाएं यूपी गवर्नमेंट की तरफ से चल रही है। आधार के तो जो भी आप बेनिफिट उठाते हैं वो सुचारु रूप से मिल जाए जैसे की आपको कोई लोन लेना हो। आप को कोई बैंक खाता खोलना हो या फिर आप को कोई भी डॉक्यूमेंट बनाना हो। इस स्कॉलरशिप के लिए औनलाइन अप्लाई करना हो या फिर गवर्मेंट की ओर से जारी कोई भी सब्सिडी के इस स्कीम का आपको बेनिफिट लेना हो या।

डीबीटीएल के थ्रू कोई भी बेनिफिट ट्रांसफर किए जाते हैं। उनका आप को लाभ लेना हो तो ऐसे सभी लाभ आपको सुचारु रूप से मिल पाए। इसके लिए आप सभी को अपने डॉक्यूमेंट आधार में अपडेट करने हैं। इसके लिए यूआईडीएआई ने आप सभी को बोला है।

आधार कार्ड Revalidation कैसे करें – Aadhar Card E-KYC New Documentation Update कैसे करें 2023 में।

ये जो अपडेशन का वर्क है ये ओनलाईन वेब पोर्टल के द्वारा या फिर किसी भी आधार सेण्टर के जरिए ही किया जा रहा है। जिसमें की आप सभी को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी प्रूफ ऑफ एड्रेस इन में से एक कोई भी दस्तावेज देना होगा। जिसमें की आप अपना पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर आप को मिला अपना जो राशन कार्ड है। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज दे सकते हैं।

सारे ही दस्तावेजों की लिस्ट आपको आधिकारिक साईट में आपको देखने को मिल जाएगी। तो यह जो अपडेटेशन है या ओनलाईन खुद से आप कर सकते हो जिसमें के वेब पोर्टल पर जाओगे। डुप्लीकेट अपडेट का आप्शन वापस मिलेगा।

आगे अगर आप खुद से अपडेट करते हो तो उसमें आपको पलटी खाई रुपीस की जो भी इसे वो पेमेंट करने की जरूरत होती है वही अगर आप किसी भी आधार सेण्टर के थ्रू ये काम कराते हो तो वहां पर आपको कितनी रुपए की फीस है। वो पेमेंट करने की जरुरत होती है तो यहाँ पर जैसे की मैंने आपको बताया की आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेशन का जो काम है वो ओनलाईन फ़ोन से वेब पोर्टल से या फिर किसी भी आधार सेण्टर से आप करा सकते हो।

इसके अलावा कोई भी तीसरा मेथड नहीं है। जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड में अपने जो डॉक्यूमेंट से अपडेट करा सकते हो रही बात जो आप को कॉल आ रही है या फिर व्हाट्सप्प पर जो एसएमएस रिसीव हुए है।जिसमे के आप सभी को उसमें जो। डॉक्यूमेंट शेयर करने की बात कही जा रही है जो ओटीपी आपसे माँगा जा रहा तो उनके साथ में आप को कोई भी डॉक्यूमेंट स्वयं नहीं करना है। कोई भी ओटीपी आपको आधार से रिलेटेड नहीं करना।

क्यूंकि ऐसा अगर आप करते हो तो कोई डॉक्यूमेंट अपडेशन का तीसरा आप्शन यूआईडीएआई ने नहीं रखा है। वो कोई गलत इस्तेमाल हो सकता है। आप से इस तरीके से ओटीपी लेकर के वो आप के साथ में गलत करना चाह रहा होगा। किसी भी तरीके से आप को नुकसान पहुंचा सकता हैं जैसे की आपको पता होगा कि आधार कार्ड एक डिजिटल आईडी है जिसमें की आधार के ओटीपी के जरिए अगर आपका वेरिफिकेशन हो जाता तो आप का बैंक खाता भी ओनलाइन खोला जा सकता जिसमें कि कोई भी आपके नाम से बैंक खाता खोल करके उसमें कुछ पैसे रख सकता है। मनी लॉन्ड्रिंग कर सकता है।

तो इस तरीके से आप सभी को नुकसान पहुँच सकता है तो आप भी लोग किसी भी तरीके से सब के तो किसी के सामने कोई भी डॉक्यूमेंट बिलकुल ना शेयर करें। यहाँ पर डॉक्यूमेंट अपडेशन का जो औनलाइन प्रोसेस है उसका जो तरीका है। मैंने पहले ही आपको बता दिया हैं। जियो के डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक से देख सकते हैं कि।

इस पोस्ट में आप सभी को यही इम्पॉर्टेंट इन्फोर्मेशन देनी थी। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी।

Leave a Comment