बेहद ही कम समय में डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में लोकप्रिय हो चुकी ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म उल्लू 2023 में अपनी नई अपकमिंग वेब सीरीज के साथ तहलका मचाने को तैयार हैं। आज हम ऐसी ही 5 आने वाली उल्लू ऐप वेब सीरीज के बारे में जानेंगे जो नए साल 2023 में बड़ा धमाका कर सकती हैं। तो बिना देरी किए चलिए शुरू करते हैं।

1. चरमसुख जाने अनजाने में सीजन 6 उल्लू वेब सीरीज
उल्लू ऐप की सबसे धमाकेदार वेब सीरीज में गिनी जाने वाली चरमसुख जाने अनजाने में वेब सीरीज के अब तक 5 सीजन रिलीज हो चुके हैं। अगर आप इसके सीजन 6 का इंतजार कर रहे है तो यह आपको 2023 में देखने को मिलेगी। यह एक ऐसी गृहणी की कहानी है जो अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए सभी रिश्ते नातों का ध्यान बिलकुल भी नहीं रखती हैं।
2. रीति रिवाज सीजन 8 उल्लू वेब सीरीज
उल्लू ऐप की यह वेब सीरीज बेहद ही बोल्ड सींस के लिए देखी जाने वाली उल्लू वेब सीरीज में से एक हैं। इस वेब सीरीज की कहानी में आपको बहुत ही हॉट और बोल्ड सींस देखने को मिलते हैं। इस वेब सीरीज के अलग अलग सीजन में कभी गांव तो कभी शहर की पृष्ठभूमि पर कहानी आधारित होती हैं। अगर आप इसके अगले सीजन को भी देखना चाहते है तो यह साल 2023 में रिलीज होगी। अब तक इसके 7 सीजन बन चुके हैं, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया हैं।
3. पत्र पेटिका सीजन 2 उल्लू वेब सीरीज
जसबीर भाटी द्वारा निर्देशित इस रोमांस ड्रामा वेब सीरीज में भरपूर मात्रा में बोल्ड सींस की भरमार हैं। साथ ही साथ इसमें खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता घोष के साथ ही साथ वेब सीरीज की लीड एक्ट्रेस प्राजक्ता दुसाने ने जमकर बोल्ड सींस दिए हैं। वेब सीरीज में गांव की भोली भाली शादी शुदा लड़की और डाकिया के बीच होने वाले प्रेम को काफी बोल्ड अंदाज में पेश किया गया है। अगर आप Patra Petika Season 2 देखने का इंतजार कर रहे है तो यह आपको साल 2023 में देखने को मिलेगी।
4. पलंग तोड़ गांव की गर्मी सीजन 3 उल्लू वेब सीरीज
कई बोल्ड सींस वाली वेब सीरीज का निर्देशन कर चुके एसएसके ने इस वेब सीरीज के पहले सीजन को डायरेक्ट किया था। वेब सीरीज में ख़ूबसूरत एक्ट्रेस माही कौर के कई बोल्ड सींस को देखकर लोगों के पसीने छूट चुके हैं। अगर आप इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे है तो यह आपको 2023 में देखने को मिलेगी।
5. जलेबी बाई सीजन 2 उल्लू वेब सीरीज
जिन बोल्ड और हॉट वेब सीरीज की हम बात कर रहे है। इनमें जलेबी बाई सीरीज का नाम नहीं आए ऐसा तो हो नही सकता। उल्लू ऐप की यह वेब सीरीज रोमांटिक ड्रामा पर आधारित कहानी है। इस वेब सीरीज का निर्देशन योगेश झा द्वारा किया गया था। इस वेब सीरीज में मेकर्स ने रिद्धिमा तिवारी और प्रजकता दुसाने की खुबसूरती का भरपूर इस्तेमाल करते हुए भर भर के हॉट और बोल्ड सींस डाले हैं। अगर आप जलेबी बाई उल्लू वेब सीरीज सीजन 2 का इंतजार कर रहे है तो यह साल 2023 में देखने को मिलेगी।