
4G Mobile में 5G कैसे चलाएं? 1 अक्टूबर 2022 को भारत में 5G आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया हैं। जिसके बाद कुछ ही महीनों में 5G की सुपरफास्ट सर्विस पूरे देश में देखने को भी मिलेगी। जिसके लिए देश के 13 शहरों से इस 5G तकनीक को लोगों तक पहुंचाने की शुरुवात भी कर दी गई हैं। जिसके बाद अब लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है की क्या पुराने मोबाइल फोन में 5G का नेटवर्क चलेगा। हम आपकी इन्ही समस्यों का हल आज बताएंगे।
Purane Mobile में 5G कैसे चलाएं?
अगर आपके पास कोई सी भी कंपनी का पुराना 5G मोबाइल है और आपके उसी मोबाइल में 5G कनेक्शन का सपोर्ट नहीं दिखा रहा है तो भी आप अपने उसी पुराने मोबाइल में 5G अच्छी तरह से चला सकते हैं। इसके लिए आपको तब तक का इंतजार करना होगा जब तक आपके क्षेत्र में 5G का नेटवर्क नही आने लगता। एक बार 5G कनेक्टिविटी का नेटवर्क आपके एरिया में आ जाने के बाद आप 5G signal का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन फिर भी अगर आपके एरिया में 5G कनेक्शन आ चुका है और आपके पास पुराना 5G मोबाइल होने के बाद भी इस 5G कनेक्शन का इस्तेमाल नही कर पा रहे हैं और मोबाइल में 4G/4G LTE का ही सिग्नल दिखा रहा है तो चिंता मत करिए। आप आपने मोबाइल की सेटिंग ऑप्शन में जाकर के mobile network के 4G ऑप्शन को 5G में बदल दें। उसके बाद आपके मोबाइल में 5G इंटरनेट चलना शुरू हो जायेगा।
अगर फिर भी आपके पास 1-2 साल पुराना 5G Mobile होने के बाद आपके मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन में 3G/4G/4G LTE का ही ऑप्शन दिखाई दे रहा हैं तो आपने जिस भी कंपनी का 5G mobile खरीद रखा हैं। उस कंपनी की ओर से अपडेट के roll-out होने का इंतजार करें। क्योंकि यही अपडेट का रोल-आउट आपके पुराने 5G phone में मोबाइल नेटवर्क वाले हिस्से में 5G connection ka ऑप्शन प्रदान करेगा। ताकि जब आप किसी भी 5G कनेक्शन वाली जगह पर हो तो आपका मोबाइल ऑटोमैटिक 5G में enable हो जाएं और जब आप किसी 4G वाली कनेक्टिविटी एरिया में हो तो आपका मोबाइल ऑटोमैटिक 4G में enable हो जाएं।
4G Mobile Phones में 5G इंटरनेट कैसे चलाएं?
4G Mobile Phones में 5G इंटरनेट कैसे चलाएं? इसको लेकर के कई मोबाइल यूजर्स के बीच में काफी दुविधा देखी जा रही हैं। अगर आपके पास कोई पुराना 4G मोबाइल है और आप उसमे 5G इन्टरनेट चलाना चाहते है तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है की जिस तरह से आप अपने मोबाइल में 4G इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 3G मोबाइल न खरीदकर के 4G मोबाइल खरीदते है उसी तरह आपको 5G इंटरनेट का सुपरफास्ट सर्विस लेने के लिए भी 5G mobile ही होना बहुत जरूरी हैं। क्योंकि 4G नेटवर्क का जो कनेक्शन आपके 4G मोबाइल को मिलता है वह 4G bands की वजह से मिलता हैं।
तो ऐसे में अगर आपके 4G mobile में 5G Bands की connectivity नही है तो आप अपने 4G मोबाइल में 5G इंटरनेट नही इस्तेमाल कर पाएंगे। इसलिए आपको 5G इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल में 5G bands का होना बहुत जरूरी हैं।
4G मोबाइल में 5G इंटरनेट कैसे Use करें – 4G मोबाइल में 5G इंटरनेट कैसे इस्तेमाल करें?
4G Mobile में 5G Internet का इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल जिस चीज का होना सबसे ज्यादा जरूरी है वो यह है कि आपका 4G Mobile 5G bands को सपोर्ट करता हैं। अगर आपके किसी भी 4G phone में 5G bands है सपोर्ट करने के लिए तो आप 5G Internet का इस्तेमाल कर सकते हैं। 5G bands के नाम इस प्रकार से हैं;
- N28
- N77
- N78
- N5
- N8
अगर आपके मोबाइल में ऊपर दिए गए यह 5G bands है तो आप 5G connection का उपयोग कर सकते हैं।
4G इंटरनेट को 5G इंटरनेट में कैसे बदले?
4G इंटरनेट को 5G इंटरनेट में कैसे बदले, यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है। जिसे आप इस तरह से बदल सकते हैं:
- सबसे पहले आप अपने Mobile की Setting ऑप्शन को open करें।
- उसके बाद अपने फोन में Mobile Network का option ढूंढे।
- मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन पर Click करने के बाद आप जिस भी कंपनी का sim (Jio, Airtel, VI) इस्तेमाल कर रहे है उस पर क्लिक करें।
- फिर उसी Sim के Info setting में Preferred Network Type के option को ढूंढे।
- जिसके बाद आपको मोबाइल स्क्रीन par 4G/3G/2G (auto) के साथ 5G का Standalone option दिखाई देगा।
- उसी 5G वाले विकल्प पर click करने के बाद आपके मोबाइल में चल रहा 4G इंटरनेट रिफ्रेश होने के बाद 5G इंटरनेट में चलने लगेगा।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल के 4G Internet को 5G Internet में बदल सकते हैं।
People Also Asks
#1 Kis Mobile Me 5G Internet Chalega?
- सभी 5G मोबाइल्स में और उन phones में चलेगा जोकि पहले से ही 5G bands supported होंगे।
#2 Kya 5G Internet Use Karne Ke Liye New 5G Sim Lena Hoga?
- अगर आप Airtel SIM यूजर है तो आपको 5G internet इस्तेमाल करने के लिए 5G का नया सिम नही लेना होगा। क्योंकि कंपनी ने 4G सिम को पहले से ही 5G में अपडेट कर दिया हैं। बस आपको अपना वही 4G सिम अपने 5G मोबाइल में डालकर use करना होगा।
#3 5G Ke Internet Plans Ka Price Kya Hoga?
- 5G के इंटरनेट प्लांस की कीमत मौजूदा समय की 4G इंटरनेट प्लांस की कीमत से थोड़ी ज्यादा होगी।
#4 Jio Sim Ke Sabse Saste 5G Plan Ki Kimat Kya Hai?
- TBA
#5 Airtel Sim Ke Sabse Saste 5G Plan Ki Kimat Kya Hai?
- TBA
#6 Vi Sim Ke Sabse Saste 5G Plan Ki Kimat Kya Hai?
- TBA
#7 Kya 4G Mobile Me 5G Sim Chalega?
- 4G mobile में 5G sim चलाने के लिए आपके 4G मोबाइल में 5G Bands का होना जरूरी हैं।