आज के समय में आप डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन बना सकते हैं। तो आज हम साथ में मिलकर जानेंगे की 2023 में पैन कार्ड कैसे बनाएं? इससे यह सुविधा होगी की आप स्वयं का या अपने किसी परिवार के सदस्य का पैन कार्ड बनवाने के लिए ज्यादा पैसे नही खर्च करने होंगे और न ही ज्यादा समय बर्बाद करने की जरूरत होगी। क्योंकि हम आपको 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं इसकी भी जानकारी प्रदान करेंगे।

पैन कार्ड आज के टाइम में एक बहुत ही ज़रूरी डॉक्यूमेंट हो गया हैं। जिसका इस्तेमाल फाइनेंस से जुड़े कई तरह के काम काज में उपयोग किया जाता हैं। अगर आपको बैंक में खाता खुलवाना है और उसमें एक तय सीमा से अधिक पैसे जमा करने है तो इसके लिए पैन कार्ड बनवाना जरूरी हैं। इनकम टैक्स फाइल करने में पैन कार्ड बहुत जरूरी हैं, बैंक अकाउंट में होने वाले लेन देन को ट्रैक करने के लिए भी एक स्थाई अकाउंट नंबर होता है, जो पैन कार्ड में दिया जाता हैं।
2023 में पैन कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से?
पैन कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं 2023 में यह बहुत ही सरल हैं। आप अपने मोबाइल से भी नया पैन कार्ड बनवाने के लिए खुद से ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कोई सी भी मोबाइल कंपनी का एंड्रॉयड या iOS फोन होना चाहिए और उसमें बढ़िया इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए अच्छा कनेक्शन होना चाहिए।

2023 में मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं इसके बारे में हम आपको आज चरणबद्ध तरीके से बताने वाले हैं। जिसको आप फॉलो करके अपना और अपने परिवार के साथ ही साथ अपने मित्र या रिश्तेदारों का भी पैन कार्ड इसी तरह से बिलकुल आसन तरीके से पैन कार्ड बना पाएंगे।
[2023] PVC PAN Card Ke Liye Kaise Apply Kare
- Step 1: मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट के इस पोर्टल पर जाना होगा।
- Step 2: जिसमें पोर्टल को ओपन करने पर आपके सामने Pan Card Apply Online का फॉर्म दिखाई देगा। इसमें आप जैसे ही apply online पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको इस वेबसाइट पर यह लिखा हुआ दिखाई देगा:
- New PAN – Indian Citizen (Form 49A)
- New PAN – Foreign Citizen (Form 49AA)
- Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card (No changes in existing PAN Data)
- Step 3: फिर आपको पहला वाला ऑप्शन New PAN – Indian Citizen (Form 49A) पर क्लिक करना होगा।
- Step 4: उसके बाद आपको Category वाले सेक्शन में से दिए गए इन विकल्प में से किसी एक को चुनना होगा:
- INDIVIDUAL
- ASSOCIATION OF PERSONS
- BODY OF INDIVIDUALS
- TRUST
- LIMITED LIABILITY PARTNERSHIP
- FIRM
- GOVERNMENT
- HINDU UNDIVIDED FAMILY
- ARTIFICIAL JURIDICAL PERSON
- LOCAL AUTHORITY
- (नोट: अगर आपको सिर्फ अपने नाम से खुद का या किसी एक व्यक्ति का पैन कार्ड बना रहे है तो ऐसे में आप INDIVIDUAL वाले ऑप्शन का चयन करेंगे।)
- Step 5: इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप Applicant Information वाले सेक्शन में दिए गए:
- Last Name, First Name, Middle Name, Date of Birth , E-Mail ID, Mobile Number वाली जगह पर आवेदन की जानकारी भर देंगे।
- Step 6: इसके बाद एनएसडीएल की terms & conditions वाली टिक बॉक्स पर टिक करके और दिए गए कैप्चा कोड को भरकर submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
- Step 7: इसके बाद एक टोकन नंबर जेनरेट होगा जोकि आपके दिए हुए ईमेल आईडी पर भी आएगा। तब फिर आपको Continue with PAN Application Form पर क्लिक करना है।
- Step 8: इसके बाद आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन करने का चरणबद्ध तरीका मिलेगा जिसमें पहला विकल्प Guidelines का है, जिसमे Next के बटन पर क्लिक करना है।
- Step 9: आगे आपको आवेदक की Personal Details भरनी है लेकिन How do you want to submit your PAN application documents? वाले सेक्शन में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से submit scanned images through e-sign पर क्लिक करना है। इसके बाद पर्सनल डिटेल्स भरनी है जैसे –
- आवेदक का आधार कार्ड नंबर
- आवेदक का नाम
- आवेदक की जन्म तिथि
- आवेदक के पिता का नाम
- यह सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है।
- Step 10: इसके बाद आवेदक की Source of Income क्या है इसके बारे में बताना है, यदि आवेदक जॉब करता है तो Salary के विकल्प पर क्लिक करना है और यदि आवेदक की कोई इनकम सोर्स नही है तो No Income पर क्लिक करना है, और अपने घर या ऑफिस का एड्रेस भरना है फिर Next के बटन पर क्लिक करना है।
- Step 11: अब आवेदक की लोकेशन के हिसाब से AO Code (Assessing Officer Code ) भरना है। इसके लिए सबसे पहले अपने राज्य को चुने और फिर अपने जिले का चयन करे। इसके बाद आवेदक के क्षेत्र से जुड़े सभी AO Code आ जायेंगे। इनमे से आवेदक के एड्रेस के हिसाब से आप कोड का चयन कर सकते है। कोड भरने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
- Step 12: इसके बाद Document details वाले सेक्शन में Proof of identity के लिए डॉक्यूमेंट का चयन करना है चूकि हम यह ऑनलाइन आधार कार्ड के माध्यम से पैनकार्ड के लिए आवेदन करेंगे तो ID, Address और Date of Birth Proof के लिए आवेदक के आधार कार्ड का चयन कर सकते है।
- Step 13: इसके बाद आवेदक की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो (3.5X2.5 cms,Max File size 50kb, jpge) और एक कोरे कागच पर हस्ताक्षर करके उसकी फोटो को (2X4.5 cms, Max File size 50kb, jpge ) अपलोड करना है और साथ ही इसके बाद आधार कार्ड को स्कैन करके pdf को भी अपलोड करना है और इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है।
- Step 14: इसके बाद आपको आवेदक के आधार कार्ड के पहले चार अंक भरने है और साथ ही साथ जो आपने सभी डिटेल्स भरी है उन्हे चेक करके Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
- Step 15: अब अंतिम चरण में आपको पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा। जिसमें आप Paytm, UPI और Debit Card का इस्तेमाल कर सकते है। ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के बाद पोस्ट के माध्यम से PVC PAN Card अपने एड्रेस पर मंगवाने के लिए आपको ₹106.90 का शुल्क अदा करना होगा।
Instant E-PAN Card कैसे बनाएं फ्री में

अगर आप instant e pan card बनवाना चाहते है तो इसका तरीका भी बहुत सरल हैं। बस आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। तब आप फ्री में ऑनलाइन इंस्टेंट ई-पैन कार्ड बना पाएंगे। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
5 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
मुफ्त में ई पैन कार्ड या इंस्टेंट पैन कार्ड बनाने के लिए हमने कुछ स्टेप्स बताए हैं जिनकी मदद से आप 5 मिनट में तुरंत ई पैन कार्ड बना पाएंगे।

- Step 1: सबसे पहले आपको https://www.incometax.gov.in/iec/foportal इस वेबसाइट पर जाना होगा।
- Step 2: इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको Instant e- PAN वाला विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है। इसके बाद Get New E-PAN पर क्लिक करना है।
- Step 3: इसके बाद Aadhaar e-KYC based process से पैन कार्ड बनाने के लिए आपको आवेदक के आधार कार्ड नंबर भरने है। फिर Continue के बटन पर क्लिक करना है, [नोट: ध्यान रहे आवेदक के आधार कार्ड से उसका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।] इसके साथ ही इन बातों का भी ध्यान रखें।
- आवेदक की जन्म तिथि (DD-MM-YYYY) आधार कार्ड पर उपलब्ध होनी चाहिए।
- आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड जुड़ा हुआ हो।
- आवेदनकर्त्ता स्थायी खाता संख्या (पैन) की आवेदन तिथि के अनुसार नाबालिग नहीं होना चाहिए।
- आवेदक को कभी भी स्थायी खाता संख्या अर्थात परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) आवंटित नहीं किया गया हो।
- Step 4: अब आवेदक के आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा उसे दिए गए खाली जगह में भरना है। उसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करना है।
- STEP: 5 आधार कार्ड e- KYC से verify होने के बाद आपको आवेदक की पर्सनल डिटेल्स देखने को मिलेगी। इसके बाद आपको फिर से Continue के बटन पर क्लिक करना है।
- STEP: 6 इसके बाद Your request for e-PAN has been submitted लिखा हुआ दिखाई देगा।
- STEP: 7 अब पुनः https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना है और Instant e-PAN पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको Check Status/ Download PAN वाले विकल्प पर क्लिक करके आधार कार्ड नंबर भरना है और OTP से verify भी करना है। इसके बाद इंस्टेंट e-PAN देखने को और डाउनलोड करने के विकल्प आपको वेबसाइट पर मिलेंगे।
- Step 8: अब आवेदक के आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरना है। उसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करना है।
- STEP: 9 आधार कार्ड e- KYC से verify होने के बाद आपको आवेदक की व्यक्तिगत जानकारी देखने को मिलेगी। इसके बाद आपको फिर से Continue के बटन पर क्लिक करना है।
- STEP: 11 अब फिर से https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना है और Instant E-PAN पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको Check Status/ Download PAN पर क्लिक करके आधार नंबर एंटर करने हो और otp से वेरीफाई करना है। इसके बाद कुछ इस प्रकार से e-PAN देखने और डाउनलोड करने के विकल्प मिलेंगे।
पैन कार्ड से संबंधित FAQ
2023 में पैन कार्ड कैसे बनाये?
1. NSDL की वेबसाइट (https://www.onlineservices.nsdl.com/) पर जाकर आवेदन करना है। पूरा प्रोसेस जानने के लिए Click Here
2. यदि आपको अर्जेंट पैनकार्ड की जरूरत है तो आप e-filling के पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/) पर जाकर 5 मिनट में पैनकार्ड प्राप्त कर सकते है।
3. आप किसी ई-मित्र सेंटर पर जाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
(नोट: पहले 2 तरीकों से आप स्वयं अपने मोबाइल से पैन कार्ड बना सकते है बड़ी ही सरलता के साथ)
PVC पैन कार्ड कितने रुपए में बनेगा?
PVC पैन कार्ड कैसा दिखता है?
2023 में पैन कार्ड बनवाना क्यों जरूरी है?
क्या पैन कार्ड की एक्सपायरी डेट होती है?
PVC पैन कार्ड को घर तक डिलीवर होने में कितना समय लगता है?
2023 में PVC पैन कार्ड कौन जारी करता है?
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल में बताया है कि आप ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये क्योंकि यह जानकारी बहुत ही कम लोगों को पता है कि आजकल आप अन्य डॉक्यूमेंट के साथ साथ पैन कार्ड भी ऑनलाइन बना सकते हैं खुद की सहायता से।
इस जानकारी को लेने के बाद आप सच में अपना पैन कार्ड बना लेंगे और आपको किसी भी ई मित्र, एजेंट या जन सुविधा केंद्र पर जाकर कार्ड बनाने के लिए पैसा नहीं देना पड़ेगा और आपका पैन कार्ड आपको घर बैठे स्पीड पोस्ट के माध्यम से मिल जाए। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी पता चल सके कि किस प्रकार से PVC पैन कार्ड ऑनलाइन बनाया जाता है।